हिंदू राष्ट्र को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरी हुंकार, बोले संविधान में करना पड़ेगा संशोधन
उन्होंने कहा कि हमें बदनाम करने की इंटरनेशनल साजिश चल रही है।
Images: Facebook
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना पड़ेगा चाहे इसके लिए संविधान में संशोधन क्यों ना करना पड़े?
Images: Facebook
टीकमगढ़ के अमर शहीद नारायण दास खरे स्टेडियम में चल रही श्रीरामकथा।
Images: Facebook
बागेश्वर धाम में सभी धर्मों के लोगों के आने की अनुमति है।
Images: Facebook
छोटे भाई पर के मामले में बोले- कानून अपना निष्पक्षता से कार्य कर रहा है। जांच में सत्यता स्पष्ट हो जाएगा।
Images: Facebook
एमपी में शराब बंदी पर उमा भारती का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा उमा जी के पक्ष में हैं।
Images: Facebook
पंडित जी ने कहा कि ‘बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक एक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
Images: Facebook
इस यात्रा का उद्देश रहेगा सामाजिक समरसता एवं बुंदेलखंड का विकास रहेगा।
Images: Facebook
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पहल कर रहे हैं।
Images: Facebook
Learn more