यूपी के चर्चित उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा मिली हैं।
Lined Circle
उमेश पाल किडनैपिंग केस में एमपी एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया। अतीक के भाई समेत 7 आरोपी निर्दोष करार दिए गए।
इलाहाबाद के पूर्व MLA राजू पाल मर्डर केस में गवाह के तौर पर उमेश ने ही मोर्चा संभाला था।
कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई।
यूपी में आतंक का पर्याय रहा ‘अतीक’ फिलहाल गुजरात के साबरमती जेल के ‘अंडा सेल’ में रहेगा।
Image Credit- Pixabay/Freepik/Instagram
कई परिवारों को रुलाने वाला ‘अतीक’ सजा का ऐलान होते ही अपने भाई से लिपटकर रोने लगा।
उमेश पाल की मां और उसकी पत्नी
कोर्ट के बाहर वकीलों का हुजूम ‘अतीक’ को जूतों की माला पहनाने तैयार था।
अतीक के खिलाफ उमेश की हत्या समेत सैकड़ा भर से ज्यादा मामले भी विचाराधीन है।
अतीक के जुर्म की स्याह दुनिया के इंसाफ की यह पहली सीढ़ी थी। हिसाब अभी भी बाकी हैं।
अतीक अहमद
ऐसा था तांगे वाले का बेटा
DON
See More