मिलिए 'मृत' लड़की को 10 साल बाद जिंदा ढूंढने वाले DSP से
Ashish Patel
आशीष पटेल मध्य प्रदेश पुलिस में डीएसपी हैं।
White Lightning
इन्होंने वो कर दिखाया जो 17 पुलिस अफसर नहीं कर सके।
White Lightning
ये 'मरी' हुई लड़की को 10 साल बाद जिंदा ढूंढ लाए थे।
White Lightning
मामला एमपी के झाबुआ जिले के गांव रेला कोटड़ा का है।
White Lightning
रेला कोटड़ा गांव से
मई 2011 में 17 वर्षीय संतोषी लापता हो
गई थी।
White Lightning
झाबुआ के पेटलावद पुलिस थाने में गुमशुदगी भी दर्ज हुई थी।
White Lightning
डीएसपी रैंक के 17 पुलिस अफसरों ने संतोषी को ढूंढा।
White Lightning
10 साल तक उसे न पुलिस ढूंढ पाई ना ही परिजन।
White Lightning
परिजन यह मान चुके थे कि बेटी को गांव के तालाब में मगरमच्छ खा गया होगा।
White Lightning
इधर, साल 2016 में एमपी के देवास जिले के गांव पिपलया के आशीष पटेल डीएसपी बने।
White Lightning
डीएसपी आशीष पटेल की झाबुआ महिला सुरक्षा सेल में पोस्टिंग हुई।
White Lightning
संतोषी मोरी लापता केस की जांच डीएसपी पटेल को मिली।
White Lightning
डीएसपी पटेल ने संतोषी के परिवार के कामकाज का पुराना रिकॉर्ड खंगाला।
White Lightning
पता चला परिवार किसी जमाने में भोपाल मजदूरी किया करता था।
White Lightning
डीएसपी पटेल अपनी टीम के साथ भोपाल के उसी इलाके में पहुंचे।
White Lightning
तलाश करते करते भोपाल की लालघाटी क्षेत्र में एक जगह आदिवासी समुदाय जैसे कपड़े देख खोजबीन तेज की।
White Lightning
संतोषी अपने घर से ट्रेन में सवार होकर भोपाल आ गई थी। मजदूरी करते-करते यहीं शादी कर ली।
White Lightning
बैंककर्मी बनकर उन कपड़े वाले घर गए तो पहचान के दस्तावेज देखें।
White Lightning
जिससे संतोषी की पहचान हुई और दस साल बाद घर लेकर आए।
White Lightning
डीएसपी आशीष पटेल की शादी 21 नवंबर 2021 को डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा से हुई।
White Lightning
वो IAS जिसकी प्राइवेट फोटो IPS ने कर दी शेयर
यह भी पढ़ें