March 2023 से चेंज हो गए ये नियम, किचिन से लेकर सोशल मीडिया की कैटेगिरी शामिल हैं।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

1 मार्च 2023 से कई अहम बदलाव हुए है। जिसका ख्याल रखना आपको बेहद जरुरी हैं।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

सुबह उठते ही मोबाइल खोलने से लेकर सोने के पहले खर्चे तक जरुरी बातें शामिल हैं।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

पहली तारीख को ही LPG घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर 350.50 रुपये महंगा हो गया।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

बैंको के कर्ज को लेकर भी बड़ा बदलाव होगा। RBI के रेपो रेट बढ़ोत्तरी से MCLR रेट में भी इजाफा हो गया है।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानि MCLR की वजह से बैंक लोन और ईएमआई पर असर पड़ेगा। कर्ज की ब्याज दरें बढ़ सकती हैं।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

रेलवे टाइम टेबल की नई लिस्ट जारी हो सकती है। इसका ध्यान रखना जरुरी है, वरना आपकी ट्रेन छूट सकती हैं।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

रेलवे के मुताबिक कई पैसेंजर ट्रेनों और 5 हजार मालगाड़ियों के टाइमटेबल में बदलाव होगा।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

इसी महीने होली समेत कई त्यौहार हैं। RBI कैलेंडर के हिसाब से बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। 

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

सोशल मीडिया के ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को भारत के नियमों का पालन करना होगा।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वाले पर जुर्माना या जेल की सजा का प्रावधान हैं।

Image Source- Unplash/Freepik

Tap

आपका बजट