DSP की वर्दी में बेहद खूबसूरत लगती हैं रेसलर Geeta Phogat

दंगल गर्ल

Credit-Twitter/Geeta Phogat

Fill in some text

गीता फोगाट भारतीय कुश्‍ती का जाना-माना नाम है। 

Fill in some text

गीता पहलवान के अलावा हरियाणा पुलिस में डीएसपी भी हैं। 

Fill in some text

सोशल मीडिया पर अक्‍सर अपनी वर्दी वाली तस्‍वीरें भी पोस्‍ट करती रहती हैं। 

Fill in some text

5 फरवरी को ही हाथ में बंदूक थामे की तस्‍वीर शेयर की है। 

Fill in some text

गीता फोगाट हरियाणा के गांव बलाली की रहने वाली हैं। 

Fill in some text

गीता का जन्‍म जाट परिवार में 15 दिसम्‍बर 1988 को हुआ था। 

Fill in some text

गीता की मां का नाम शोभा कौर व पिता का नाम महावीर सिंह फोगाट है।

Fill in some text

आमिर खान की फिल्‍म दंगल फोगाट बहनें व उनके परिवार पर आधारित है। 

Fill in some text

गीता के करियर की शुरुआत 2009 के कॉमनवेल्थ पहलवानी चैम्पियनशिप से हुई। 

Fill in some text

गीता फोगाट ने हरियाणा के एमडीयू रोहतक से कॉलेज की पढ़ाई की। 

Fill in some text

20 नवंबर 2016 को गीता ने पहलवान पवन कुमार सरोहा  से शादी की।

Fill in some text

गीता के नाम कुश्‍ती के कई बड़ी प्रतियोगिताओं के स्‍वर्ण पदक हैं। 

Fill in some text

रेसलर गीता व पवन के बेटे का नाम अर्जुन है।