ट्रेन में इस नंबर पर व्हाट्सएप करके मंगा सकेंगे ऑनलाइन खाना

व्हाटसऐप पर खाना

इंडियन रेलवे ने भोजन ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप का भी ऑप्‍शन दे दिया है। 

रेल मंत्रालय ने ई-केटरिंग  सेवाओं को ग्राहकों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए शुरू किया है। 

टिकट के PNR नंबर   के माध्‍यम से  व्‍हाटसऐप के जरिए ऑनलाइन खाना आर्डर कर सकेंगे।

इंडियन रेलवे ने यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करने के लिए व्हाट्सएप नंबर +91-8750001323 शुरू किया है।  

www.ecatering.irctc.co.in पर क्लिक करके ई-केटरिंग सेवाओं को चुनने के लिए ई-टिकट बुक करने वाले कस्‍टमर को एक मैसेज मिलेगा।

व्हाट्सएप नंबर पर एआई पावर चैटबॉट यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सर्विस के सभी प्रश्‍नों को लेगा और भोजन बुक करेगा ।