भारत में है एक सक्रिय ज्वालामुखी, बहुत ही कम लोगों को उसके बारे में पता
वैसे भारत में बहुत सी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं, लेकिन ज्वालामुखी फटने की घटना बहुत कम होती है।
इसकी वजह है भारत के ज्यादातर हिस्सों में ज्वालामुखी का नहीं होना ।
भारत में सिर्फ एक ही सक्रिय ज्वालामुखी है, उसके बारे में भी बहुत कम लोग जानते हैं।
ये ज्वालामुखी अंडमान-निकोबार के बैरन द्वीप पर है। जो पूरी तरह से सक्रिय है।
1991 में ये सक्रिय हुआ था, इसके बाद कई बार इसमें गतिविधियां हुईं।
2017 में भी इसमें से लावा निकलने लगा था। उस वक्त इसके सैंपल लिए गए।
ज्वालामुखी की वजह से बैरन द्वीप पर आबादी नहीं है। अगर आप घूमना चाहें, तो प्रशासन से इजाजत लेकर जा सकते हैं।
माना जाता है कि अंडमान के समुद्र के अंदर बहुत से ज्वालामुखी हैं। हालांकि वो सक्रिय नहीं हैं।
क्या सच में मिली थी जलपरी, अमर होने के लिए जिसे खा गए लोग
Click here to read