Mary Kom के बाद निखत ज़रीन ने रचा इतिहास

Source: zareennikhat/Instagram

14 जून 1996 को हुआ था निखत का जन्म

तेलंगाना के निज़ामाबाद पैदा हुई थी बॉक्सर ज़रीन

Mary Kom के बाद निखत ज़रीन ने दिल्ली में रचा इतिहास

लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बनी

जरीन से पहले मैरीकॉम के अपने नाम दर्ज कर चुकी हैं ये रिकॉर्ड

50 KG वेट कैटेगरी में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी थी निखत

वियतनाम की दो बार की एशियन चैंपियन को 5-0 से हराया।

‘आप मुझे सपोर्ट करते रहो, मैं देश का नाम रोशन करती रहूंगी’

मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनकर बेहद खुश हूं- निखत

World Boxing Champion स्वीटी बूरा की उपलब्धियां