MLA-IPS शादी के  बाद सोशल मीडिया पोस्‍ट से जीत रहे दिल 

Image Source: Social Media

आप विधायक हरजोत सिंह बैंस व आईपीएस ज्‍योति यादव ने शादी कर ली। 

Image Source: Social Media

विधायक बैंस व आईपीएस यादव की शादी 25 मार्च 2023 को हुई है।

Image Source: Social Media

इस खूबसूरत जोड़ी ने इसी माह में सगाई की थी। 

Image Source: Social Media

हरजोत सिंह बैंस पंजाब की भगवंत मान सरकार में शिक्षा मंत्री हैं। 

Image Source: Social Media

आईपीएस डॉ. ज्‍योति यादव मानसा की एसपी हैं। 

Image Source: Social Media

पहले लुधियाना में एसीपी के पद पर तैनात थीं। 

Image Source: Social Media

आईपीएस डॉ. ज्‍योति यादव हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं। 

Image Source: Social Media

शादी के बाद बैंस ने फेसबुक पर अपनी शादी का एल्‍बम शेयर किया है।

Image Source: Social Media

बैंस व यादव ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्‍ट से लोगों का दिल जीता।

Image Source: Social Media

ट्विटर पर बैंस ने रोमांटिक शायरी लिखकर पत्‍नी यादव को टैग किया। 

Image Source: Social Media

आईपीएस यादव ने रीट्वीट करके लिखा-All my heart ❤️

Image Source: Social Media

बैंस 2016 में आम आदमी पार्टी पंजाब की युवा विंग के अध्यक्ष बने। 

Image Source: Social Media

अभी पंजाब के आनंदपुर साहिब सीट से विधायक हैं। 

Image Source: Social Media

बैंस आनंदपुर साहिब के गंभीरपुर गांव के रहने वाले हैं। 

Image Source: Social Media

जाट-सिख परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं। 

Image Source: Social Media

हरजोत सिंह बैंस पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से विधि स्नातक हैं। 

Image Source: Social Media

साल 2017 में लुधियाना के साहनेवाल से चुनाव लड़ा। 

Image Source: Social Media

अकाली दल के शरणजीत सिंह ढिल्लों से हार गए थे।

Image Source: Social Media

साल 2022 में आनंदपुर साहिब  सीट से जीते। 

Image Source: Social Media

IAS Pari Bishnoi: UPSC पास करने से लेकर सगाई तक यूं बदला लुक

अगली गैलरी