Tejashwi Rana इस IAS ने काटा MLA की गाड़ी का चालान

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

तेजस्‍वी राणा पश्चिम बंगाल कैडर में आईएएस हैं।

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

पहले इन्‍हें राजस्‍थान कैडर अलॉट किया गया था।

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

फिर आईपीएस अभिषेक गुप्‍ता से शादी करने के लिए कैडर बदल लिया। 

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

राजस्‍थान कैडर से पश्चिम बंगाल कैडर में चली गईं। 

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

14 अप्रैल 2020 को तेजस्‍वी राणा चित्‍तौड़गढ़ में एसडीएम पद पर थीं।

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

उस समय कोरोना गाइडलाइन के उल्‍लंघन पर बेगूं एमएलए राजेंद्र सिंह विधुड़ी का चालान काट दिया था। 

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

आईएएस द्वारा एमएलए की गाड़ी का चालान काटने का मामला सुर्खियों में रहा। 

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

इसके बाद आईएएस तेजस्‍वी राण का चितौड़गढ़ से तबादला हो गया था।

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

फिर तेजस्‍वी राणा ने आईपीएस से शादी के लिए राजस्‍थान कैडर ही छोड़ दिया था।

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

आईएएस तेजस्‍वी राणा हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं।

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

साल 2016 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की। 

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

तेजस्‍वी राणा ने यूपीएससी में 12वीं रैंक हासिल की थी। 

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

तेजस्‍वी ने आईआईटी कानुपर से ग्रेजुएशन की डिग्री पाई। 

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

तेजस्‍वी के पिता कुलदीप राणा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग में शिक्षक हैं।

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

मां डॉ. सरिता राणा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।

Image Source: Tejasvi Rana Facebook

IAS Pari Bishnoi: UPSC पास करने से लेकर सगाई तक यूं बदला लुक

अगली गैलरी