IAS Ria Dabi किसानों की पीड़ा जानने खेतों में पहुंचीं, फोटो वायरल

राजस्‍थान कैडर में सबसे यंग आईएएस अधिकारी रिया डाबी हैं।

ये यूपीएससी टॉपर व जैसलमेर डीएम टीना डाबी की छोटी बहन हैं। 

रिया डाबी इन दिनों अलवर जिले के रैणी में उपखंड अधिकारी हैं।

हाल ही ओलावृष्टि से रैणी के खेतों में फसलों को भारी नुकसान हुआ।

फसल खराबे का जायजा आईएएस रिया डाबी खेतों में पहुंच गईं।

रिया डाबी ने किसानों  की पीड़ा सुनी। 

राज्‍य सरकार से हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया।

रिया डाबी मूलरूप से दिल्‍ली की रहने वाली हैं। 

रिया डाबी का जन्‍म 12 जुलाई 1998 को हुआ था।  

यूपीएससी 2021 में पहले प्रयास में 15वीं रैंक हासिल कर आईएएस बन गईं। 

फिलहाल राजस्‍थान कैडर में अलवर जिले में ट्रेनिंग पर हैं। 

रिया डाबी के जीजा प्रदीप गवांडे भी IAS अधिकारी हैं।

IAS Pari Bishnoi: UPSC पास करने से लेकर सगाई तक यूं बदला लुक

अगली गैलरी