कूनो से आई सबसे बुरी खबर, टूटा लाखों चीता प्रेमियों का दिल
पिछले साल पीएम मोदी के जन्मदिन पर 8 चीते नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे।
कुछ महीने पहले सभी को बड़े बाड़े में शिफ्ट भी कर दिया गया था।
अब कूनो से एक बहुत बुरी खबर आई है, क्योंकि मादा चीता साशा इस दुनिया में नहीं रही।
27 मार्च को उसका निधन हो गया। वो किडनी इंफेक्शन से जूझ रही थी।
अधिकारियों के मुताबिक जनवरी में साशा की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ।
जांच में पता चला कि किडनी में काफी ज्यादा इंफेक्शन है, ऐसे में डॉक्टरों की स्पेशल टीम लगाई गई।
बाकी के 7 चीते और बाद में आए 12 चीते स्वस्थ बताए जा रहे हैं। उनकी नियमित जांच हो रही।
वहीं ओबान और आशा को कुछ दिनों पहले खुल जंगल में छोड़ा गया था, वो खुद शिकार कर रहे।
कूनो के कर्मचारी लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रहे। उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं।
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के 10 अतरंगी अवतार
Click here to read