स्पेस से टेंशन वाली खबर, पृथ्वी की ओर हुई ब्लैक होल की दिशा
ब्लैक होल पर पिछले काफी वक्त से रिसर्च चल रही, लेकिन अभी तक इसके सारे राज नहीं सुलझ पाए।
इसके अलावा इनकी ब्राह्मंड में संख्या कितनी है ये भी किसी को नहीं पता।
अब एक ब्लैक होल को लेकर हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। दावा किया जा रहा कि उसकी दिशा पृथ्वी की ओर हो गई।
रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी के मुताबिक उन्होंने एक आकाशगंगा को क्लासीफाइड किया है, जिसकी दूरी हमसे 65 करोड़ प्रकाश वर्ष है।
आकाशगंगा PBC J2333.9-2343 में एक ब्लैक होल है, जो आसपास के तारों को निगल रहा।
ये ब्लैक होल हमारी आकाशगंगा से 40 गुना बड़ा है। साथ ही अपनी दिशा भी बदल ली।
90 डिग्री दिशा बदलने की वजह से अब इसकी दिशा पृथ्वी की ओर हो गई है।
अभी दिशा बदलने की वजह पता नहीं चल पाई, लेकिन लग रहा कि वो किसी आकाशगंगा से टकराया होगा।
क्या सच में मिली थी जलपरी, अमर होने के लिए जिसे खा गए लोग
Click here to read