इसरो ने आज 36 वनवेब इंटरनेट उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर इतिहास रच दिया।

Image Source: PTI

भारत के सबसे बड़े रॉकेट एलवीएम3 ने 36 उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरी।

Image Source: PTI

ISRO ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से यह रॉकेट लॉन्च किया।

Image Source: PTI

आईए जानते हैं कि ISRO श्रीहरिकोटा से ही क्‍यों  सैटेलाइट लॉन्च करता है?

Image Source: PTI

श्रीहरिकोटा को पूर्व दिशा में प्रक्षेपण के लिए एक अच्‍छा स्थान माना जाता है।

Image Source: PTI

द्वीप पूर्वी तट पर स्थित होने के कारण 0.4 किमी/सेकंड का अतिरिक्त वेग मिलती है।

Image Source: PTI

यह जगह आबाद नहीं है, इसरो के लोगों के अलावा यहां केवल मछुआरे रहते हैं।

Image Source: PTI

श्रीहरिकोटा को वर्ष 1969 में उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के रूप में चुना गया था।

Image Source: PTI

उसके बाद साल 1971 में यहां से आरएच-125 साउंडिंग रॉकेट लॉन्च किया गया।

Image Source: PTI

मिट्टी के घड़े में पानी पीने के हैं इतने फायदे, हैरान रह जाएंगे आप

Image Source: Unsplash