कूनो के इन 2 चीतों ने बदला भारत के 70 साल का इतिहास
पिछले साल सितंबर में 8 चीते मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे। उन्होंने अब नया इतिहास रचा है।
हाल ही में दो चीतों को कूनो के बड़े बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ दिया गया।
करीब 70 साल बाद ये मौका आया है, जब चीते भारत के जंगल में खुलेआम घूम रहे।
जिन दो चीतों को जंगल में छोड़ गया, उनके नाम ओबान और आशा हैं। उन पर कड़ी नजर रखी जा रही।
नामीबिया से आए 6 चीतों को अब खुले जंगल में छोड़ने की योजना बन रही, जो बड़े बाड़े में हैं।
वहीं बाद में आए 12 चीते भी भारत के माहौल में ढल रहे। उनको जरूरी चीजें मुहैया करवाई जा रहीं।
अधिकारियों के मुताबिक ओबान और आशा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वो खुद ही शिकार कर रहे।
अधिकारियों के मुताबिक ओबान और आशा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वो खुद ही शिकार कर रहे।
स्पेस स्टेशन का एंटीना पृथ्वी पर गिरा, 27000 KM प्रति घंटे थी रफ्तार
Click here to read