भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को गिरफ्तार कर 23 मार्च को ही फांसी दी गई थी।

Image Source: gettywallpapers

इसी दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने मुस्कुराते हुए फांसी के फंदे को चूमा था।

Image Source: gettywallpapers

देश में 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है और लोग शहीदों को याद करते हैं।

Image Source: gettywallpapers

23 मार्च के अलावा चार और तारीखों को अपने देश में  शहीद दिवस मनाया जाता है।

Image Source: gettywallpapers

आइए जानते हैं कि 23 मार्च के अलावा किन तारीखों को शहीद दिवस मनाया जाता है।

Image Source: gettywallpapers

30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में भी शहीद दिवस मनाया जाता है।

Image Source: gettywallpapers

केंद्रीय पुलिस बल के जवानों के शहीद होने के कारण 21 अक्टूबर को भी शहीद दिवस मनाते हैं।

Image Source: gettywallpapers

लाला लाजपत राय की याद में हर साल 17 नवंबर को शहीद दिवस मनाया जाता है।

Image Source: gettywallpapers

19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Image Source: gettywallpapers

बेटियों के यूनिक नाम

Image Source: Unsplash