कंठी पर मोर बोले...गाने से फेमस हुई बच्‍ची की पूरी डिटेल

कंठी पर मोर बोले पण आ बनड़ी ना बोले... गाना तेजी से वायरल हो रहा है। 

माता-पिता के साथ गाना गा रही वायरल बच्‍ची का नाम सवरूप है। 

सवरूप बाड़मेर जिले के गांव कोरना की रहने वाली है। 

सवरूप की उम्र महज छह साल है।

इसका परिवार बेहद गरीब है। पक्‍का घर तक नहीं। 

कल्‍यालपुर के विजय सिंह ने सवरूप की आर्थिक मदद के लिए मुहिम शुरू की है। 

सवरूप की मां तम्‍मा देवी ढोली के बैंक खाते की डिटेल शेयर की है। 

सवरूप के पिता का नाम मुलतान राम है। तीन बहनों की इकलौती बहन है।

सवरूप का जन्‍म 9 अगस्‍त 2016 को गांव कोरना बाड़मेर में  हुआ। 

IAS Pari Bishnoi यूपीएससी क्रैक  करने से पहले क्‍यों  बनीं 'साधु'?

अगली गैलरी