10 साल छोटे प्रेमी के लिए पति व 4 बच्चों की कातिल संतोष कौन है?
अलवर हत्याकांड फिर सुर्खियों में है।
संतोष शर्मा ने प्रेम प्रसंग
में 5 मर्डर किए थे।
2 अक्टूबर 2017 के हत्याकांड में अब संतोष व उसके प्रेमी को उम्रकैद हुई है।
मरने वालों में संतोष का पति व चार बच्चे शामिल थे।
संतोष अलवर में कठूमर के गांव गारू की रहने वाली थी।
ताइक्वांडो कोच संतोष शर्मा की शादी 1999 में बनवारी लाल शर्मा से हुई।
ट्रेनिंग के दौरान संतोष की दस साल छोटे लड़के हनुमान से दोस्ती हुई।
संतोष थोड़े ही दिन में हनुमान के प्यार में पागल हो गई थी।
IAS Pari Bishnoi यूपीएससी क्रैक
करने से पहले क्यों
बनीं 'साधु'?
अगली गैलरी
यहां क्लिक करके देखें