इतने करोड़ रुपये की सैलरी सालाना लेते हैं सलमान के बॉडीगार्ड
शेरा
धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद
सलमान खान
की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही उनके बॉडीगार्ड शेरा भी चर्चा में हैं।
शेरा
ढाई दशक से ज्यादा वक्त से सलमान की हिफाजत कर रहे। उनकी पूरी टीम सलमान की सुरक्षा संभालती है।
शेरा 1987 में
मिस्टर मुंबई जूनियर
चुने गए। इसके बाद 1988 में वो मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर के सेकंड रनर अप रहे।
शुरुआती दिनों से उन्होंने सलमान की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया था। अब उनकी खुद की
सिक्योरिटी कंपनी
भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान शेरा को सालाना
2 करोड़
की सैलरी देते हैं यानी हर महीने 16 लाख से ज्यादा।
एक इंटरव्यू में
शेरा
ने कहा था कि सलमान खान मेरे भगवान हैं। जब तक जिऊंगा उनके साथ रहूंगा।
शेरा
के मुताबिक वो हमेशा भाई के आगे रहते हैं, ताकि उन पर आने वाले खतरे को रोक सकें।
क्या दोस्तों ने लीक किया टिकटॉकर का प्राइवेट वीडियो, खुद किया था शूट
Click here to read