Title 2
उर्फी जावेद ने फिर क्रास की लिमिट, साड़ी पर ब्लाउज की जगह पहनी बेल्ट
उर्फी जावेद फिल्म या सीरियल में नजर आएं या ना आएं, वो ड्रेसिंग सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं।
एक बार फिर उन्होंने लिमिट क्रास की और अजीब सी ड्रेस में नजर आईं।
उर्फी एक स्टोर की ओपनिंग में पहुंची थीं, वहां वो काली साड़ी में नजर आईं।
उन्होंने ब्लाउज या फिर टॉप पहनने की जगह बेल्ट जैसे दिख रहे ब्लैक स्ट्रिप का यूज क
िया।
हर बार की तरह जैसे ही उर्फी कार्यक्रम में पहुंचीं, सभी की नजर उन्हीं पर टिक गई।
उनके फैन्स को ये लुक पसंद आया, लेकिन बहुत से लोगों ने इसके लिए उनकी आलोचना की।
एक यूजर ने लिखा कि ये एक्ट्रेस कम काली नागिन ज्यादा लग रही।
एक यूजर ने लिखा कि इसको रात में देख ले कोई तो वो भाग खड़ा हो। हालांकि उर्फी को ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता।
एडल्ट मॉडल ने रचा इतिहास, अपने दम पर जीता ये अहम चुनाव
Yellow Wavy Line
CliCk here to Read