भारत के सबसे 'खास दोस्त' ने बना लिया 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान

दुनिया के ज्यादातर देश अभी तीसरी और चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमान का इस्तेमाल कर रहे, लेकिन रूस ने काफी वक्त पहले एक कीर्तिमान रचा।

उसने 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान तैयार कर लिया है, जो जल्द ही आसमान में नजर आएंगे।

रूस ने पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान का नाम 'चेकमेट' रखा है, जो इस साल आसमान में दिखेंगे।

अगर सब कुछ सही रहा तो 2026 तक इसका उत्पादन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।

रूस का लक्ष्य अगले 15 सालों में 300 चेकमेट का उत्पादन करना है। वो इसे अपने करीबी देशों को भी सप्लाई करेगा।

बात करें खासियत की तो इसकी रफ्तार 1900 किलोमीटर प्रति घंटे है। ये बिना रुके 1500KM जा सकता है।

ये छोटे रनवे पर भी लैडिंग-टेकऑफ कर सकता है। साथ ही ये हवा में एक से दूसरे विमान डेटा साझा करेगा।

एक चेकमेट जहाज की अनुमानित कीमत 25-30 मिलियन डॉलर के आसपास है।

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के 10 अतरंगी अवतार