वन्य जीव जिनकी पार्टनर के प्रति वफादारी की दी जाती है मिसाल
सारस क्रेन अपने साथी से बिछड़ने पर मर जाने पर हैरतअंगेज़ कदम उठाता है
सारस क्रेन (चाक चकाई)
साथी के बिछड़ने से वह एक पैर पर खड़ा होकर अपनी ज़िंदगी गुज़ार देता है
सारस क्रेन (चाक चकाई)
लालसर हंस की ही एक प्रजाति है, यह अपने पार्टनर के प्रति काफी वफादार होते हैं
लालसर और हंस
घोंसला बनाना, अंडों को सेंकना और बच्चों का ख्याल नर-मादा हंस एक साथ रखते हैं
लालसर और हंस
लंगूर की उम्र 40 साल तक की होती है। वह पूरी जिंदगी एक पार्टन के साथ काट लेते हैं
लंगूर
गिद्ध को अगर लगता है कि पार्टनर पर खतरा है तो वह काफी आक्रामक हो जाते हैं।
काले गिद्ध
नर उल्लू मादा उल्लू को आंखों से इशारा कर शिकार को दिखाता है। यह प्यार जताने का तरीका है
उल्लू
चील जाड़े में अकेले ही रहता है, लेकिन, मैटिंग के वक्त पार्टनर के पास पहुंच जाता है।
चील
भेड़िए के पार्टनर की मौत के बाद अकेले ही जिंदगी गुज़ार लेते हैं, नए पार्टनर नहीं ढूंढते हैं।
भेड़िए
बिहार का एक गांव फूलगोभी की वजह से है मशहूर
Learn more