आखिर कितने का माइलेज दे देते हैं ट्रेन के इंजन?

आप जब भी कार या बाइक खरीदते हैं, तो सबसे पहले उसका एवरेज देखते हैं।

क्या आपने कभी सोचा है कि इतनी बड़ी-बड़ी ट्रेनें कितने का माइलेज देती हैं।

हमने जब इंटरनेट पर सर्च किया तो इसको लेकर कई सारी जानकारियां मिलीं।

ट्रेनों के इंजन का माइलेज डिब्बों की संख्या और स्पीड पर निर्भर करता है।

अगर 12 कोच वाली पैसेंजर है, तो एक डीजल इंजन 6 लीटर में 1 किमी जाता है।

अगर 12 डिब्बे की एक्सप्रेस ट्रेन है, तो वो 4.5 लीटर डीजल में 1 किमी जाती है।

वहीं 24 कोच वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी 6 लीटर में एक किमी जाती है।

अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा कि 12 डिब्बे की पैसेंजर ट्रेन 24 डिब्बे की एक्सप्रेस के बराबर क्यों एवरेज देती है।

दरअसल पैसेंजर ट्रेन हर स्टेशन पर रुकती है। बार-बार ब्रेक लगने से भी एवरेज कम होता है।