जयपुर की 'ख़ासा कोठी' की होली  में विदेशी मेहमान भी हुए रंगीन, बिखरे खुशियों के रंग

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

होली पर विदेशी टूरिस्ट पसंदीदा जगहों में जयपुर की ख़ासा कोठी भी हैं। जहां जमकर रंग-गुलाल उड़ा।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

हिन्दुस्तान के रंग उत्सव में धमाल मचाने विदेशी सैलानी भी पहुंचे। वो भी, होली के देसी स्टाइल में रंग गए।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

गुलाबी नगरी जयपुर की ख़ासा कोठी में होली फेस्टिवल की ख़ास तैयारियां की गई थी।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

होली के रंगों से राक्षस का मेकअप किए एक व्यक्ति ने टूरिस्ट को खूब लुभाया।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

कालबेलिया डांस और म्यूजिक बीट्स पर टूरिस्ट ठुमके लगाने मजबूर हो गए। ख़ासा कोठी रंगीन हो गई।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

विदेशी सैलानी धुलंडी फेस्टिवल का बीते 3 साल से इंतजार कर रहे थे। इस बार ख़ास इंतजाम किया गया।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

ख़ासा कोठी में इस बार लोक कलाकार, कच्छी घोड़ी और जयपुर विडस बैंड की भी व्यवस्था थी।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

भगवान शंकर के वेश में यह शख्स विदेशी टूरिस्ट्स के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

जयपुर की खासा कोठी की होली में विदेशी कपल्स के बीच प्यार बरसता दिखा।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

बच्चों की देसी स्टाइल की पुंगी बजाने का अंदाज भी इन लोगों को खूब भाया।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

उत्साह से लबरेज इस फेस्टिवल में बूढ़े टूरिस्ट को बचपन के दिन भी याद आए।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

लोग इनकी अदा देखते रह गए। रंगों में सराबोर ये सैलानी काला चश्मा पहनकर पोज देते दिखे।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

साथ आए बच्चों ने भी अपनी मां पर प्यार लुटाया। होली के रंगों में ममता भी मुस्कुराने लगी।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

ये मुस्कराहट उन खुशियों भी हैं, जो विदेशी सैलानियों को सिर्फ हिन्दुस्तान में ही नसीब होती हैं।

Brush Stroke

Image Credit- ANI/PTI

Thanks For Watching

Image Credit- ANI/PTI