अजय देवगन की फिल्म 'Bholaa' का ट्रेलर देख लोगों ने कहा धमाल मचा देगी

Source: Youtube/Ajay Devgn Ffilms

'Bholaa' का ट्रेलर देखकर अजय देवगन के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Source: Youtube/Ajay Devgn Ffilms

अजय देवगन की यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: Youtube/Ajay Devgn Ffilms

यह फिल्म साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है।

Source: Youtube/Ajay Devgn Ffilms

इस फिल्म में राय लक्ष्मी, तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा भी नजर  आएंगे।

Source: Youtube/Ajay Devgn Ffilms

 फिल्म के कुछ दृश्य वाराणसी के गोदौलिया व गंगा नदी में सूट किए गए हैं।

Source: Youtube/Ajay Devgn Ffilms

इस फिल्म में कुछ पलों के लिए अभिषेक बच्चन और अमाला पॉल भी नजर आएंगे।

Source: Youtube/Ajay Devgn Ffilms

ट्रेलर रिलीज के बाद दूसरे दिन ही 27 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है।

Source: Youtube/Ajay Devgn Ffilms

देखना होगा कि फिल्म रिलीज होने के बाद फैंस का कितना सपोर्ट मिलता है।

Source: Youtube/Ajay Devgn Ffilms

इन बातों का ध्यान रखकर मनाएं होली...