ट्रेन पर लिखे 'X' का मतलब क्या होता है, इसका जवाब रेल मंत्रालय ने दिया

Did you Know?

आपने ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर X का निशान देखा होगा, लेकिन आपको शायद ही इसका मतलब हो?

रेल मंत्रालय ने एक कोच के पीछे बने 'X' की तस्वीर शेयर करते हुए इसके बारे में बताया है। 

रेल मंत्रालय ने बताया कि 'X' का मतलब होता है कि यह ट्रेन का लास्ट  डिब्बा है।

रेल मंत्रालय ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- इससे रेलवे के अधिकारियों को पता चलता है कि कोई कोच नहीं छूटा।

आखिरी डिब्बे पर लिखे 'X' से यह पता चलता है कि ट्रेन अपने सभी डिब्बों के साथ गुजर चुकी है।