केमिकल मिला रंग आप के लिए नुकसानदेह हो सकता है

आइए जानते हैं कि होली कैसे खेलें जिससे नुकसान नहीं हो?

प्राकृतिक रंग गुलाल और केमिकल युक्त रंगों में फर्क होता है

प्राकृतिक गुलाल की खुशबू केमिकल मिले रंग से अलग होती है

प्राकृतिक गुलाल हाथों में अपनी रंग नहीं छोड़ता है

केमिकल मिला रंग आपके हाथों में पकड़ लेता है

केमिकल मिला रंग आपके स्किन में समा जाता है

इससे आपको स्किन से लेकर दिल की बीमारी तक हो सकती है

केमिकल युक्त रंग और गुलाल से होली खेलने से परहेज़ करें

होली में प्राकृतिक गुलाल का ही इस्तेमाल करें

भगवान बुद्ध के साथ होली मनाने की ‘अनोखी परंपरा’