आशीष कुमार मिश्रा: जब IAS बनकर बचपन के स्‍कूल में पहुंचे

IAS आशीष कुमार मिश्रा की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। 

तस्‍वीरों में महिलाएं इनको गले से लगाकर भावुक हो रही हैं।

दरअसल, आशीष कुमार मिश्रा आईएएस बनकर अपने बचपन के स्‍कूल ब्राइट करियर पहुंचे। 

जिनसे इन्‍होंने आर्शीवाद लिया वो उनके बचपन की टीचर हैं। 

खुद के पढ़ाए बच्‍चे को आईएएस बना देख शिक्षिकाएं भी गौरवान्वित हो गईं। 

आशीष कुमार मिश्रा बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं। 

आशीष ने स्कूल की मेड वीणा देवी को प्रणाम किया तो उनकी आंखें भर आईं।

यूपीएससी 2020 में आशीष कुमार ने 52वीं रैंक हासिल की थी। 

आशीष ने इस स्‍कूल में  कक्षा आठ से दसवीं तक की पढ़ाई की