अपने शहर से कैसे आसानी से पहुंचे केदारनाथ? ये रही सारी जानकारी
25 अप्रैल से केदारनाथ यात्रा शुरू हो रही है।
जो लोग इस बार यात्रा करना चाहते हैं उनके मन में यही सवाल है कि कैसे आसानी से केदारनाथ पहुंचें।
सबसे पहले आपको अपने शहर से बस या ट्रेन के जरिए हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून आना होगा।
अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं, तो देहरादून आएं। वहां का एयरपोर्ट ऑपरेशनल है।
तीनों शहरों से आपको गौरीकुंड के लिए सरकारी बस मिल जाएगी।
चारधाम यात्रा के वक्त सरकार विशेष बसें भी चलाती हैं। आप उससे गौरीकुंड पहुंच सकते हैं।
इसके अलावा तीनों शहरों से आप केदारनाथ पहुंचने के लिए प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते हैं।
टैक्सी का रेट फिक्स नहीं रहता,ये यात्रा सीजन के हिसाब से कम ज्यादा होता रहता है।
चाहें आप बस से जाएं या टैक्सी से गौरीकुंड में आपको उसे छोड़ना होगा।
गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर की दूरी करीब 16 किमी है।
आप पैदल, घोड़े या हेलीकॉप्टर के जरिए जा सकते हैं।
एक बात ध्यान रहे, इस साल सरकार ने चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर रखा है।