होली से पहले के 8 दिन होलाष्टक कहलाते हैं। 

SOURCE: PTI

होलाष्टक की शुरुआत 27 फरवरी से हो चुकी है। 

SOURCE: PTI

होलाष्टक,होली और अष्टक से मिलकर बना है। जिसका अर्थ है होली के आठ दिन। 

SOURCE: PTI

पंडित रामलखन गैरोला ने बताया कि इस दौरान शुभ कार्य नहीं होते हैं। 

SOURCE: PTI

इस दौरान सभी ग्रह उग्र स्वभाव में रहते हैं, जिसके कारण शुभ कार्यों का अच्छा फल नहीं मिलता है। 

SOURCE: PTI

ये 27 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेंगे।

SOURCE: PTI

इस वर्ष होलाष्टक आठ नहीं बल्कि नौ दिन के होंगे। 

SOURCE: PTI

होेलिका दहन 7 मार्च और धुलंडी 8 मार्च को हैं। 

SOURCE: PTI