Ravi Kishan कभी बेचते थे अखबार, आज हैं करोड़ों के मालिक 

Image source: Facebook

गोरखपुर के सांसद रवि किशन उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं।

Image source: Facebook

 सपना पूरा करने के लिए रवि किशन संघर्ष के कठिन दौर से गुजरे हैं।

Image source: Facebook

17 साल के रवि किशन मां से 500 रुपये लेकर मुंबई भाग आए।

Image source: Facebook

इस दौरान उन्होंने अखबार बेचने के साथ ही कई जगहों पर काम किया।

Image source: Facebook

उन्हें साल 1992 में बी-ग्रेड की फिल्म 'पीतांबर' में काम करने का मौका मिला।

Image source: Facebook

 सितारे तब चमके जब उन्हें सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' ऑफर हुई।

Image source: Facebook

आलीशान घर और मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू, इनोवा,जगुआर गाड़ियों के मालिक हैं।

Image source: Facebook

यह लोकसभा में सबसे सक्रिय सांसद के रुप में जाने जाते हैं। 

Image source: Facebook

सीएम योगी के विश्वासपात्रों में हैं शामिल।

Image source: Facebook