मां से मिलने पहुंचे DSP, खेत में चारा काटती मां बोली-बेटों के लिए और पैसा कमाना चाहती हूं

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

ग्वालियर जिले के हूटर बजाने वाले DSP का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

पन्ना के गांव पहुंचे तो उन्होंने अपनी मां से देसी अंदाज में बात किया।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

गांव में डीएसपी की वर्दी में पहली बार पहुंचे तो उनकी मां खेत पर जानवरों के लिए चारा काट रहीं थीं।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

DSP ने मां से पूछा कि, यह सब क्यों कर रही हो, किस बात की कमी है।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

मां ने कहा कि, "हमारी ममता नहीं मानती अपनी बेटन के लिए दो रुपैया चाहत और कमाना चाहती हूं।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

इस प्यारे से मोमेंट को उनके भाई ने अपने मोबाइल में कैद किया है।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

DSP मां से कहते हैं तुम अब चलो और ग्वालियर रहो।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

तो मां कहती है कि, यहां सब कौन देखेगा, मैं तेरे घर पर बैठ कर क्या करूंगी।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

यहां से कुछ पैसे कमा लेती हूं. मेरा बेटा अब पुलिस वाला हो गया है।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP

डीएसपी संतोष पटेल ने महज सेल्फ स्टडी के दम पर पीएससी की परीक्षा पास की थी।

Image: Facebook/ Santosh Patel DSP