टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर आज मिताली पारुलकर के साथ शादी में बंधन में बंध जाएंगे।

शार्दुल ठाकुर के घर में शनिवार से शादी के फंक्शन शुरू हो गए थे। शनिवार को उनकी हल्दी थी

शार्दुल के वेडिंग फंक्शन में आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर वेडिंग फंक्शन में पहुंचे हैं।

शार्दुल के वेडिंग फंक्शन में रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ शामिल हुए। फोटोज में धनश्री भी नजर आईं।

31 साल के शार्दुल ठाकुर मराठी रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं। शार्दुल की शादी में 250 से 300 मेहमानों के शामिल होने का अनुमान है।

बता दें कि शार्दुल और मिताली के वेडिंग फंक्शन मुंबई में ही आयोजित हो रहे हैं। हालांकि पहले शार्दुल की प्लानिंग गोवा की थी।

शार्दुल और मिताली की सगाई नवंबर 2021 में हो गई थी। शार्दुल की मंगेतर एक बिजनेसवुमन हैं। उनकी 'द बेक्स' नाम से एक बेकर्स कंपनी है।