होलिका दहन पर गलती से भी ना करें ये काम

Photo Source- PTI

इस साल होलिका दहन 7 मार्च और होली 8 मार्च को है। 

Photo Source- PTI

भगवान विष्णु ने जब नरसिंह का अवतार लेकर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी, तब से होलिका की परंपरा चली आ रही है। 

Photo Source- PTI

ज्योतिषविदों की मानें तो होलिका दहन के दिन कुछ गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। 

Photo Source- PTI

Photo Source- PTI

पैसा उधार ना दें

होलिका दहन पर पैसा उधार नहीं लेना चाहिए। उधार लेने वालों के घर हमेशा कंगाली रहती है।

1

Photo Source- PTI

ये अग्नि ना दें

जिन लोगों का सिर्फ एक पुत्र है, उन्हें होलिका दहन की अग्नि प्रज्वलित नहीं करनी चाहिए। 

2

Photo Source- PTI

सफेद चीजों से परहेज करें

होलिका के दिन सफेद चीजों को नहीं खाना चाहिए। सफेद मिठाई, खीर, दूध, दही या बताशा से परहेज करें। 

3

Photo Source- PTI

ये लकड़ी ना जलाएं

होलिका दहन में आम, वट और पीपल की लकड़ी नहीं जलानी चाहिए। 

4

Photo Source- PTI

माता का अपमान न करें

होलिका दहन के दिन भूलकर भी अपनी माता का अपमान नहीं करना चाहिए। 

5

Photo Source- PTI

इस रंग के कपड़े न पहनें

होलिका दहन पूजा करते समय पीले या सफेद रंग के कपड़े न पहनें।

6

Photo Source- PTI

बाल खुला ना रखें

होलिका दहन की शाम या पूजा करते समय अपने बालों को खुला न छोड़ें।

7