उत्तराखंड सरकार ने नकल विरोधी कानून में सख्त प्रावधान किए हैं। 

Photo Credit-facebook

पकड़े जाने वाले नकल माफिया को उम्रकैद या 10 साल की जेल की सजा

Photo Credit-facebook

साथ ही 10 करोड़ का जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान है।

Photo Credit-facebook

इसके अलावा नकल माफिया की संपत्ति कुर्क करने का भी प्रावधान रखा गया है।

Photo Credit-facebook

छात्र के संलिप्त होने पर 10 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

Photo Credit-facebook

ऐसे छात्रों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। 

Photo Credit-facebook

 यह नियम प्रश्न पत्र लीक करने वाले और उसे खरीद कर बेईमानी से परीक्षा पास करने वाले छात्रों पर लागू होगा।

Photo Credit-facebook

एंटी कॉपीइंग लॉ को देश सबसे बड़ा नकल विरोधी कानून बताया जा रहा है। ।

Photo Credit-facebook