UP Vidhansabha: सख्त तेवर में दिखे CM योगी,  तिलमिलाए अखिलेश   

यूपी विधानसभा में शनिवार को सीएम योगी को अपनी स्पीच देनी थी।

Photo Credit: Twitter

सदन की शुरुआत होते ही अखिलेश ने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का मुद्दा उठा  दिया।

Photo Credit: Twitter

पूर्व सीएम अखिलेश के इस वार के बाद योगी ने जमकर पलटवार किया।

Photo Credit: Twitter

योगी ने कहा कि यूपी में माफिया तत्वों को मिट्‌टी में मिला देंगे। 

Photo Credit: Twitter

सीएम ने आरोप लगाया कि यूपी में माफियाओं को सपा ने ही पोषित किया।

Photo Credit: Twitter

योगी ने कहा कि पहले ये माफियाओं को पोषित करते हैं बाद में रोते हैं। ऐसा नहीं चलेगा। 

Photo Credit: Twitter

अखिलेश की चुटकी लेते हुए योगी कहा, 'जाके प्रभु दारुण दुख दिन्हा, ताके पहले मति हरि लिन्हा'।

Photo Credit: Twitter

योगी ने पहली बार नेहा राठौर के 'यूपी में का बा' का भी जवाब दिया। 

Photo Credit: Twitter

सीएम ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि 'यूपी में 'बाबा बा ना'

Photo Credit: Twitter