Women T20 World Cup
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया बार-बार साबित हो रही है
'चोकर्स'
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली एक और
दिल तोड़ने वाली
हार।
2020 T20 WC फाइनल से अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को
11 मैचों में 9 बार हराया
है।
भारत ने ये मैच नजदीकी तौर पर हारे हैं। यानी हम इस टीम के खिलाफ
जज्बे की जंग में मात
खाते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 2021 में 3 मैचों की T20 सीरीज के अंतिम 2 मैच भारत ने ऐसे ही गंवाए थे।
कॉमनवेल्थ गेम्स में हार
साल 2022 में ग्रुप स्टेज में भारत ने फिर जीत की दहलीज पर आकर 3 विकेट से हार पाई।
CWG फाइनल में भारत को फिर केवल 9 रनों से हार मिली क्योंकि टीम
अप्रत्याशित ढंग से ढह
गई।
दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को मुंबई में
केवल 7 रनों से
हरा दिया।
ये सभी मैच ऐसे थे जहां भारतीय टीम मैच में अधिकतर समय हावी रही।
हरमनप्रीत की टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ '
चोकर्स'
होने का ठप्पा लगाती है
ताजा मुकाबले में एक और करीबी हार