Upendra Kushwaha का कैसा रहा है सियासी सफर?

Source: Facebook

सियासी सफर

उपेंद्र कुशवाहा राजनीति में आने से पहले शिक्षक थे।

Source: Facebook

सियासी सफर

1985 में उन्होंने सियासी सफर की शुरुआत की।

Source: Facebook

सियासी सफर

लोकदल पार्टी से उन्होंने राजनीति में रखा क़दम।

Source: Facebook

सियासी सफर

1985 से 1988 तक युवा राज्य महासचिव की निभाई ज़िम्मेदारी।

Source: Facebook

सियासी सफर

1988 से 1993 तक निभाई राष्ट्रीय महासचिव की ज़िम्मेदारी।

Source: Facebook

सियासी सफर

1994 में मिली समता पार्टी के महासचिव की ज़िम्मेदारी।

Source: Facebook

Source: Facebook

सियासी सफर

1995 के विधानसभा चुनाव में समता पार्टी से आज़माई किस्मत।

Source: Facebook

सियासी सफर

जंदाहा विधानसभा सीट से फूंका बिगुल, नहीं मिली कामयाबी।

Source: Facebook

सियासी सफर

चुनाव के दौरान नीतीश कुमार से बढ़ी नज़दीकियां।

Source: Facebook

सियासी सफर

2000 से 2005 तक रहे बिहार विधान सभा के सदस्य।

Source: Facebook

सियासी सफर

नीतीश सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने नीतीश कुमार से बनाई दूरी।

Source: Facebook

सियासी सफर

एनसीपी का थामा दामन, लेकिन नहीं हुआ कोई खास फायदा।

Source: Facebook

सियासी सफर

उपेंद्र कुशवाहा ने 2009 में फिर से जदयू का दामन थामा।

Source: Facebook

सियासी सफर

2010 में उपेंद्र कुशवाहा सांसद की चुने गए।

Source: Facebook

सियासी सफर

3 मार्च 2013 को उन्होंने अपनी पार्टी बनाई।

Source: Facebook

सियासी सफर

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अनावरण में ऐतिहासिक रैली की।

Source: Facebook

सियासी सफर

2014 में RLSP एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी।

Source: Facebook

सियासी सफर

RLSP ने बिहार में अपने कोटे से मिली तीनों सीटों पर जीत दर्ज किया।

Source: Facebook

सियासी सफर

2014 में मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल की वजह से कुशवाहा ने NDA से किनारा कर लिया।

Source: Facebook

सियासी सफर

2014 में मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल की वजह से कुशवाहा ने NDA से किनारा कर लिया।

Source: Facebook

सियासी सफर

2019 के लोकसभा चुनाव में कुशवाहा और पार्टी की ज़बरदस्त हार हुई।

Source: Facebook

सियासी सफर

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी नहीं हो पाये कामयाब।

Source: Facebook

सियासी सफर

2021 में उन्होंने RLSP का JDU में विलय कर लिया।

Source: Facebook

सियासी सफर

JDU से अलग होने के बाद नई पार्टी बनाई और अब MLC पद भी छोड़ दिया।