गौतम अडानी की कंपनी में कितना लगा है LIC का पैसा?
अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट का असर बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर भी देखने को मिला।
गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप में सरकारी बीमा कंपनी LIC ने भी निवेश किया है।
अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में एलआईसी का निवेश है।
इसी वजह से LIC के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक LIC ने अडानी समूह की संपत्तियों में 30,127 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
27 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप में लगे LIC के पैसे का मार्केट वैल्यू 56,142 करोड़ रुपये था।
LIC प्रमुख एम आर कुमार ने कहा है कि अडानी समूह में LIC का एक्सपोजर, बुक वैल्यू पर 0.975 प्रतिशत है।