Source: Facebook
रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बने अमरजीत, सेलिब्रिटीज भी हुए मुरीद
Source: Facebook
बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी अमरजीत जयकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
Source: Facebook
30 वर्षीय अमरजीत ने ‘दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे’ गाना ब्रश करते हुए गाया था।
Source: Facebook
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मस्ती' का वो गाना खूब वायरल हुआ।
Source: Facebook
अमरजीत जयकर की सुरीली आवाज के सेलिब्रिटीज भी मुरीद हो गए।
Source: Facebook
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने अमरजीत का वीडियो शेयर करते हुए, उनका नंबर भी मांगा था।
Source: Facebook
सोनू निगम ने वीडियो शेयर किया और अमरजीत जयकर की जमकर तारीफ की।
Source: Facebook
अभिनेता सोनू सूद ने भी अमरजीत का वीडियो ट्वीट कर लिखा, ‘एक बिहार 100 पर भारी’।
Source: Facebook
अमरजीत स्टेज शो भी करते हैं, अपने गाने का क्लिप सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी करते हैं।
Source: Facebook
सोशल मीडिया पर अमरजीत के काफी फॉलोवर्स हैं, सभी उनके आवाज़ के दीवाने हैं।