तनु जैन वो महिला जो पहले डॉक्टर बनीं फिर यूपीएसस पास की।
तनु जैन Drishti IAS में मॉक इंटरव्यू लेने वाले पैनल में भी नजर आती हैं।
यूपीएससी की तैयारी करने वाले लाखों अभ्यर्थी Dr. Tanu Jain के मुरीद हैं।
तनु जैन का जन्म 17 जुलाई 1986 में दिल्ली-6 के सदर बाजार के जैन परिवार में हुआ।
तनु जैन को यूपीएससी की सिविल सेवा 2014 में 648 रैंक मिली।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि प्रवेश पत्र केवल कॉलेज लॉगिन से ही डाउनलोड होंगे।
वात्सल्य कुमार व तनु जैन की दोस्ती फिर प्यार में बदल गई थी। फिर शादी कर ली।
यूपीएससी की तैयारी के दौरान तनु जैन की दोस्ती वात्सल्य कुमार पंडित से हुई।