Zomato ने कस्‍टमर्स  को घर जैसा फ्रेश खाना सर्व करने के लिए होम स्‍टाइल फूड डिलीवरी शुरू की है।

इस सर्विस में घर का बना खाना जोमैटो पर एक क्लिक पर मिल रहा है।

22 फरवरी से इस सेवा की जोमैटो ने शुरूआत कर दी है।

4

4

Zomatoसीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया इसके लिए असली होम सेफ ने मेन्‍यू तैयार किया है।

4

4

Zomato ने ये सेवा ग्राहकों को घर का बना ताजा खाना सर्व करने के लिए शुरू की है।

4

4

जो लोग घर के बने खाने को मिस करते हैं, तो ये खाना घर के खाने की कमी को पूरा करेगा।

4

4

Zomato फाउंडर ने बताया  कि कस्‍टर को घर का बना पौष्टिक ताजा भोजन डिलीवर किया जाएगा।

4

4

 Zomato भोजन  सर्व करने के लिए फूड पाओर्टनर होम शेफ के साथ सहयोग करेंगे।

4

4

जोमैटो एवरीडे अभी केवल गुरुग्राम के कुछ एरिया में उपलब्ध है।

4

4

Zomato होम-स्टाइल फूड की शुरूआत केवल 89 रुपये से है।

4

4

जोमैटो एवरीडे पर ऑर्डर  करने के लिए मेन्‍यू ब्राउज करें, और अपनी पसंद का खाना सलेक्‍ट करें।

4

4

जोमैटो एवरीडे  पर ऑर्डर किया आपका मनपसंद घर का बना खाना मिनटों  में आपके सामने होगा।

4

जोमैटो  ने  हाल ही में गोल्ड नामक एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। ऑन टाइम गारंटी है।

4

4

गोल्ड मेंबर्स को पीक ऑवर्स के दौरान कई टॉप रेस्‍तरां से फूड ऑर्डर कर सकते हैं।

4

4