देहरादून
दू
न में कई पर्यटक स्थल है। जहां पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।
एफआरआई
वन अनुसंधान, अद्र्भुत वास्तुकला का केंद्र
बुद्धा टेंपल
इसको मिंड्रोलिंग मोनेस्ट्री के नाम से भी जाना जाता है।
मालसी डियर पार्क
देहरादून में चिड़िया घर है।
मालदेवता
यहां पर नदी की बहती तेज धारा आपको काफी सुकून का अहसास देगी।
रॉबर्स केव
गुच्चुपानी के नाम से भी जानते हैं। यहां गुफा है।
राजाजी नेशनल पार्क
राजाजी नेशनल पार्क प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।
हर की दून
ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो यहां जरुर जाएं।
मैगी प्वाइंट
देहरादून से मसूरी रोड जाते समय आपको मैगी के साथ प्रकृति का आनंद मिलेगा।