हज़ारी नींबू की खेती से किसानों को काफी मुनाफा होता है।
कागजी नींबू की खेती से ज्यादा मुनाफा हज़ारी नींबू की खेती में है।
हज़ारी नींबू का रंग नारंगी होता है, इसकी मार्केट में डिमांड भी काफी है।
अन्य नींबू नींबू के मुकाबले यह ज़्यादा खट्टा होता है।
लेमन टी के शौकीन लोग हजारी नींबू की चाय ज़्यादा पसंद करते हैं।
अचार बनाने के लिए भी लोग हज़ारी नींबू ज़्यादा पसंद करते है।
नींबू की खेती करने से पहले खेत में जुताई कर ज़मीन तैयार कर लें।
पौधे लगाने वाली जगह पर करीब 1फीट गड्ढा कर, पानी डालकर छोड़ दें।
पौधा लगाने के चारों तरफ से मिट्टी की बनाकर उसमें पानी डालकर छोड़ दे।