ऋषिकेश में फन और एडवेंचर के लिए लोग राफ्टिंग करने आते हैं।

रिवर राफ्टिंग एक तरह का स्पोर्ट है, जो कि मजेदार एक्टिविटी है। 

राफ्टिंग के लिए आपके पास कई विकल्प हैं। जो कि किमी के हिसाब से रेट तय होते हैं। 

ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश एनआईएम बीच सबसे छोटा लगभग 9 किमी है। इस राफ्टिंग को पूरा करने में 1 से 2 घंटे का समय लगता है।

कोडियाला से ऋषिकेश त​क 35 किमी की दूरी को कवर करना होता है। जहां लगभग 1 से 4 घंटे लगते हैं।  

मेरिन ड्राइव से ऋषिकेश तक 27 किमी की दूरी कवर करने के लिए 2 घंटे लगते हैं। 

शिवपुरी से ऋषिकेश 18 किमी है। शिवपुरी में राफ्टिंग सीजन मध्य अक्टूबर से शुरू होकर जून तक चलता है। 

राफ्टिंग की कीमत 1 हजार से 15 सौ रूपए प्रति व्यक्ति है।