दुनिया में 192 देश, लेकिन अमेरिका में ही बार-बार क्यों दिख रहे एलियंस?

हाल ही में अमेरिका ने संदिग्ध यान को मार गिराया, जिसके बाद एलियंस को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

White Scribbled Underline

अमेरिका और कनाडा के आसमान में कई बार UFO को देखने का दावा किया गया।

White Scribbled Underline

अमेरिकी जनरल ग्लेन वानहर्क ने भी कह दिया कि एलियंस की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।

White Scribbled Underline

एक रिपोर्ट के मुताबित अमेरिका और कनाडा में चार संदिग्ध यान देखे गए।

White Scribbled Underline

हालांकि बहुत से लोग अमेरिका की एलियंस वाली थ्योरी पर सवाल उठ रहे।

White Scribbled Underline

कुछ एक्सपर्ट्स ने तो यहां तक कह दिया कि दुनिया में 192 देश हैं, लेकिन बार-बार अमेरिका में क्यों UFO दिख रहा।

White Scribbled Underline

अंदेशा ये भी है कि ये संदिग्ध यान चीन की कोई साजिश हो सकती है।

White Scribbled Underline

कैसे पृथ्वी पर सूरज की गर्मी को रोकेंगे इंसान, क्या है प्लान?