IAS-IPS की रियल Love Story, खास दिन रचाई शादी
Valentine Day 2023
आईएएस व आईपीएस की प्रेम कहानियां खूब सामने आती हैं।
White Lightning
आईएएस तुषार सिंगला व आईपीएस नवजोत सिमी की लव स्टोरी सबसे जुदा है।
White Lightning
इन्होंने शादी के लिए भी वैलेंटाइन डे का ही दिन चुना।
White Lightning
नवजोत सिमी हावड़ा पहुंची और दोनों ने तुषार सिंगला के ऑफिस में 14 फरवरी की रजिस्टर्ड मैरिज की।
White Lightning
दोनों ने पहले 13 फरवरी को काली मंदिर में हिंदू व पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी।
White Lightning
तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस हैं।
White Lightning
नवजोत सिमी बिहार कैडर में आईपीएस हैं।
White Lightning
साल 2020 में नवजोत सिमी पटना में ट्रेनिंग कर रही थीं।
White Lightning
उसी समय तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पोस्टेड थे।
White Lightning
आईएएस व आईपीएस की जोड़ी के वैलेंटाइन डे पर लव मैरिज करना देशभर में चर्चा का विषय बना।
White Lightning
दोनों ने तय किया था कि बाद में शादी के फंक्शन करेंगे।
White Lightning
पंजाब के बरनाला निवासी तुषार सिंगला साल 2015 के आईएएस अधिकारी हैं।
White Lightning
पंजाब के गुरदासपुर निवासी नवजोत सिमी साल 2018 की आईपीएस हैं।
White Lightning
दोनों ही पंजाब के रहने वाले होने के कारण इनकी सामान्य जान पहचान हुई थी।
White Lightning
दोनों का स्टेट व कल्चर समान, जॉब एक जैसी होने के कारण अच्छी बॉन्डिंग हुई।
White Lightning
दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे।
White Lightning
फिर दोस्ती हुई और बात लव मैरिज तक पहुंच गई।
White Lightning
दोनों अलग राज्यों में पोस्टेड होने के बावजूद एक दूसरे के लिए वक्त निकाल लेते हैं।
White Lightning