Bollywood Star

जिनकी बदल गई रातों-रात किस्मत और OTT पर मचा रहे है धमाल।

Credit- Instagram/ Pixabay

अजय देवगन

ओटीटी पर वेबसीरीज ‘रूद्र’ से एंट्री हुई और तहलका मचा दिया। 3.5 करोड़ व्यूअर्स के साथ टॉप पर है।

सैफ अली खान

वेबसीरीज ‘तांडव’ से किस्मत के दरवाजे फिर खुले और ओटीटी पर जमकर धमाल मचाया। 

मनोज बाजपेयी

थ्रिलर बेस्‍ड ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज से ओटीटी पर एंट्री ली। जो लाइफ के गेम चेंजर का बड़ा पार्ट साबित हो रही है।

आर माधवन

ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले पहले एक्टर है। वेब सीरीज ‘ब्रीद’ से शुरुआत की और सफलता की इबारत लिख रहे है।

अभिषेक बच्चन

‘ब्रीद इन टू द शैडोज़’ से ओटीटी में कदम रखा। लूडो, द बिग बुल, दसवीं, बॉब बिस्वास ने खोई पहचान वापस लौटाई।

माधुरी दीक्षित

धक-धक गर्ल नाम से मशहूर इस स्टार ने ‘फेम नेम’ वेबसीरीज से एंट्री ली और अलग धाक जमाई।

सुष्मिता सेन

वेब शो ‘आर्या’ से ओटीटी डेब्यू किया। दर्शकों की इतनी डिमांड बढ़ी, कि इसके बाद के दो सीक्वल भी रिलीज हुए।

बॉबी देओल

OTT पर वेबसीरीज ‘आश्रम’ से डेब्यू किया। व्यूअर्स ने भी खूब पसंद किया। इस सफलता का अंदाज निराला है।

विवेक ओबेरॉय

‘इनसाइड एज’ वेबी सीरीज से ओटीटी डेब्यू किया। ऐसा धमाका हुआ कि पहला ही शो एमी अवार्ड के लिए नामित हो गया।

शाहिद कपूर

वेबसीरीज ‘फर्जी’ से ओटीटी ओपनिंग हुई, जो धमाकेदार रही। पहले ही शो में दमदार एक्टिंग ने फैंस का दिल जीत लिया।