Kashi Vishwanath Temple BHU

वाराणसी का यह मंदिर कुतुब मीनार से भी ऊंचा है

यह मंदिर वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में स्थित है।

Burst

सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर को बनाने में 35 साल लगे थे।

Burst

11 मार्च 1931 को मंदिर की आधारशिला स्वामी कृष्णाम ने रखी थी।

Burst

17 फरवरी 1958 को महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

Burst

मंदिर के शिखर का निर्माण मंदिर निर्माण के 8 साल बाद संपन्न हुआ।

Burst

शिखर के ऊपर 10 फुट ऊंचा स्वर्ण कलश स्थापित किया गया है।

Burst

मंदिर की ऊंचाई 252 फीट है और यह कुतुब मीनार से 11 फीट ऊंची है।

Burst

यह भी बता दें कि दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार की ऊंचाई 239 फीट है।

Burst