दुनिया के सबसे लंबे एक्‍सप्रेस-वे दिल्‍ली-मुम्‍बई की खास बातें

Delhi-Mumbai Expressway

पीएम नरेंद्र मोदी 12 फरवरी 2023 को राजस्‍थान के दौसा में दिल्‍ली-मुम्‍बई  एक्‍सप्रेस वे का उद्धाटन करेंगे।

White Lightning

राजधानी दिल्‍ली को मुम्‍बई से जोड़ने वाला यह एक्‍सप्रेस वे दुनिया में सबसे लंबा है। 

White Lightning

दौसा में इसका उद्धाटन पहले फेज सोहना-दौसा खंड में दोपहर दो बजे होगा। 

White Lightning

दिल्ली से मुंबई एक्‍सप्रेस वे कुल लंबाई 1385 किलोमीटर है। 

White Lightning

यह एक्‍सप्रेस वे दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात व महाराष्‍ट्र से गुजरेगा। 

White Lightning

9 मार्च 2019 से निर्माणाधीन एक्‍सप्रेस वे के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्‍मीद है।

White Lightning

दिल्‍ली मुम्‍बई हाईवे आठ लेन का है। बाद में इसे 12 लेन किया जा सकता है। 

White Lightning

दिल्‍ली से मुम्‍बई के बीच गुरुग्राम, अलवर, दौसा, कोटा, रतलाम, वडोदरा जैसे बड़े जिले इससे जुड़ेंगे। 

White Lightning

दिल्‍ली-मुम्‍बई एक्‍सप्रेस-वे में 55 ऐसी जगह हैं, जहां फाइटर प्‍लेन भी उतर सकेंगे।

White Lightning

राजस्‍थान में 374 KM, हरियाणा में 160  KM, मध्‍य प्रदेश में 245 KM, गुजरात में 423 किमी, महाराष्‍ट्र 174 KM 

White Lightning